होम / मध्यप्रदेश / कोलकाता में भारी बारिश का कहर, मेट्रो और रेल सेवाएं ठप; करंट लगने से पांच लोगों की मौत
मध्यप्रदेश
नई दिल्ली। कोलकाता और आसपास के इलाकों में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। भारी बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। लगातार हुई बारिश से कई इलाकों में घरों तक पानी घुस गया और आम गतिविधियां ठप पड़ गईं। शहर की प्रमुख सड़कें जलमग्न होने से यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
कोलकाता मेट्रो रेलवे की ब्लू लाइन पर महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोवर स्टेशनों के बीच पानी भर जाने से सेवाएं रोक दी गईं। प्रवक्ता के अनुसार शहीद खुदीराम से मैदान तक मेट्रो नहीं चल रही, जबकि दक्षिणेश्वर से मैदान तक सीमित सेवा जारी है।
पूर्वी रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, सीलदह दक्षिण खंड में ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें बंद हैं। सीलदह उत्तर और मुख्य खंडों में नाममात्र सेवाएं चल रही हैं। हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल से ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। चितपुर यार्ड में जलभराव के चलते सर्कुलर रेलवे लाइन पर परिचालन रुका हुआ है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश हो सकती है। शहर के गारिया कमदहारी में 332 मिमी, जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कालीघाट में 280 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कोलकाता नगर निगम के अनुसार, टॉप्सिया में 275 मिमी, बल्लीगंज में 264 मिमी और थानटानिया में 195 मिमी बारिश दर्ज हुई। जलभराव से दफ्तर जाने वालों को भारी दिक्कत हुई और कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार तक पुरबा और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने की आशंका है, जिससे बारिश का दौर लंबा खिंच सकता है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.