दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे सहित जिला पंचायत सदस्यगण जितेन्द्र यादव, कु. प्रिया साहू, श्रीमती श्रद्धा साहू, श्रीमती आशा विक्की मिश्रा, देवेन्द्र चंदवंशी, श्रीमती नीलम चंद्राकर, श्रीमती कल्पना साहू, अशोक साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही विधायक प्रतिनिधि दानेश्वर दानू साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन, श्रीमती कीर्ति नायक भी बैठक में सम्मिलित हुईं।
-शिक्षा विभाग पर विस्तृत चर्चा..
बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों की समीक्षा से हुई। इसके बाद शिक्षा विभाग की समीक्षा में कई बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत मुड़पार (उफरा शाला) के भवन की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
सदस्य देवेन्द्र चंदवंशी ने धमधा, सिरनाभाटा, परसखुर्द एवं खपरी में शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की मांग रखी। जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन ने ग्राम पंचायत नागपुरा में शिक्षक की कमी की ओर ध्यान दिलाया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि विद्यालयों में पेयजल, शौचालय और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था हेतु एक विशेष टीम गठित की जाए। सदस्य श्रीमती नीलम चंद्राकर ने ग्राम तर्रा में खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग रखी। खेल विभाग को ग्राम पंचायत चंदखुरी स्थित खेल मैदान की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। सदन ने युक्तिकरण प्रक्रिया से उत्पन्न शिक्षकों की कमी को गंभीर विषय मानते हुए इस मामले को न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया।
-कृषि और अन्य विभागीय समीक्षा ..
बैठक में कृषि विभाग से जुड़े मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा हुई।
यूरिया की कमी और निजी संस्थानों द्वारा अधिक दामों पर खाद बेचने पर नाराजगी जताई गई।
खाद एवं बीज की गुणवत्ता जांच और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली गई।
गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 30 गौठानों का चयन कर हाईवे से लगे ग्राम पंचायतों में आवारा मवेशियों के ठहरने, भोजन एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
-स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर ..
चंदूलाल चंद्राकर शासकीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए डिप्टी सुपरिटेंडेंट और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी की संयुक्त बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
-मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश ..
मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे ने स्पष्ट कहा कि— सामान्य सभा में दिए गए सभी सुझावों और निर्देशों का पालन गंभीरता से किया जाए। भविष्य में प्रत्येक विभाग के उच्च अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर अपनी विभागीय जानकारी प्रस्तुत करें।
सभी योजनाओं का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावशाली क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों का प्रत्यक्ष लाभ आमजन तक पहुंच सके। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने यह विश्वास व्यक्त किया कि लिए गए निर्णयों का क्रियान्वयन होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी सुविधाओं में ठोस सुधार होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.