भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्मृति नगर पुलिस चौकी के समीप स्थित सूर्या मॉल में संचालित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में पुलिस ने देर रात छापा मारा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिलाई-दुर्ग शहर) सुखनंदन राठौर के निर्देश पर सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, क्लब में देर रात तक बिना अनुमति शराब परोसी जा रही थी। अंदर युवक-युवतियां नशे की हालत में झूमते हुए पाए गए। पुलिस के पहुंचते ही क्लब में अफरा-तफरी मच गई। कई युवक-युवतियां पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश करते हुए भी देखे गए।
यह कार्रवाई रात करीब 12:15 बजे के बाद की गई, जब क्लब को बंद हो जाना चाहिए था। पुलिस ने मौके से कई युवाओं को हिरासत में लिया और क्लब संचालकों को नोटिस थमाया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्लब को किस आधार पर देर रात तक संचालन की अनुमति दी गई थी और वहां पर परोसी जा रही शराब के लाइसेंस वैध हैं या नहीं। एसएसपी विजय अग्रवाल ने साफ किया है कि शहर में अवैध गतिविधियों और नशाखोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी। अगर आप चाहें तो इसे सोशल मीडिया, न्यूज़ पोर्टल या प्रिंट मीडिया के लिए थोड़ा एडिट करके विशेष रूप में तैयार किया जा सकता है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.