दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बघेरा स्थित “आनंद सरोवर” परिसर में एक विशेष युवा समिट – “नशा मुक्त युवा, विकसित भारत” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए युवा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कुमारियों के स्वागत नृत्य से हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भूपेन्द्र कुलदीप (कुलसचिव, हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग), आर.एल. ठाकुर (संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग, दुर्ग), डॉ. दीपक कोठारी (प्लास्टिक सर्जन दुर्ग), डॉ. सत्यधर्म भारती (प्रोफेसर, रुंगटा कॉलेज), ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी (संचालिका, ब्रह्माकुमारी दुर्ग), ब्रह्माकुमारी रूपाली दीदी एवं ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी उपस्थित रहीं।
युवाओं को सकारात्मक जीवन की सीख ..
कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने कहा कि मन को स्वस्थ रखने के लिए सकारात्मक विचारों से घिरा रहना चाहिए। यदि मन स्वस्थ है तो तनाव कभी उत्पन्न नहीं होगा। जीवन में असफलता को भी सीखना जरूरी है क्योंकि वही सशक्त राष्ट्र निर्माण की नींव रखता है।
आर.एल. ठाकुर ने युवाओं से कहा कि अपने आचरण और व्यवहार से यदि आप कुछ लोगों को नशा व नकारात्मकता से मुक्त कर पाते हैं, तो यही शिक्षा की सार्थकता है। उन्होंने दृढ़ संकल्प की महत्ता पर बल दिया।
डॉ. दीपक कोठारी ने बताया कि तनाव दूर करने का उपाय व्यसन नहीं बल्कि मेडिटेशन और सकारात्मक लोगों का साथ है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से बिना किसी दबाव के नशा छोड़ना संभव है।
डॉ. सत्यधर्म भारती ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व ऊर्जा व्यर्थ न जाए। यदि आज ही नशे को छोड़ने का संकल्प लिया जाए तो जीवन रूपांतरित होकर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगा।
ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी ने कहा कि यदि युवा जागृत और नशामुक्त हैं तो देश महान नहीं बल्कि सर्वश्रेष्ठ बन सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि स्वयं परिवर्तन कर 10 अन्य युवाओं को परिवर्तन की राह पर ले जाने का संकल्प लें।
ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी ने कहा कि नशा पलभर का सुकून तो देता है लेकिन उम्रभर की सजा बन सकता है। उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतिदिन तंबाकू से 3700 लोगों की मृत्यु होती है और प्रतिवर्ष लगभग 13 लाख लोग असमय मौत के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास को नशा त्यागने का प्रभावी उपाय बताया।
ब्रह्माकुमारी संस्था का योगदान ..
ब्रह्माकुमारी रूपाली दीदी ने जानकारी दी कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पिछले 90 वर्षों से भारत सहित 147 देशों में मानव सेवा और आध्यात्मिक उत्थान के कार्य कर रहा है। आज का यह आयोजन संस्था के “युवा प्रभाव” प्रभाग द्वारा आयोजित किया गया।
प्रतिज्ञा के साथ समापन ..
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथिगण एवं छात्र-छात्राओं ने यह प्रतिज्ञा ली कि—
1. विकसित भारत के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे।
2. स्वयं नशा मुक्त रहकर दूसरों को भी नशा मुक्त करेंगे और सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।
इस प्रकार “नशा मुक्त युवा, विकसित भारत” समिट ने उपस्थित युवाओं को सकारात्मक जीवन, दृढ़ संकल्प और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.