दुर्ग। परंपरा का निर्वाहन करते हुए श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति, पुरानी गंजमंडी गंजपारा दुर्ग इस वर्ष शारदेय नवरात्र पर्व पर अपने 58वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। समिति पिछले 57 वर्षों से लगातार मां जगदम्बा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा और भक्ति के साथ पर्व का आयोजन कर रही है।
समिति ने प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्पष्ट किया है कि किसी प्रकार का स्टॉल निर्माण नहीं किया गया है और न ही किसी को पार्किंग के लिए अधिकृत किया गया है। पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क रहेगी।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विविध सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रमों की श्रृंखला इस प्रकार है –
25 सितंबर, गुरुवार रात 9:15 बजे रायपुर के कलाकार आदित्य सिन्हा का सांस्कृतिक नाईट।
26 सितंबर, शुक्रवार दिल्ली के बंटू भाई सेवक एवं राजस्थान के गौरव दत्त तिजारा द्वारा बाबा खाटूश्यामजी के भजनों की प्रस्तुति।
27 सितंबर, शनिवार रात 9:15 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, जिसमें कुमार मनोज (लखनऊ), अरुण जैमिन (फरीदाबाद), डॉ. अनिल चौबे (बनारस), मोहित शौर्य (गाजियाबाद), दीपक दनादन (भोपाल), कृति चौबे (दिल्ली) अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।
28 सितंबर को प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कलाकार कंचन जोशी की सांस्कृतिक प्रस्तुति।
30 सितंबर, अष्टमी को सुबह 10 बजे हवन पूजन।
2 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से माता की महाप्रसादी भंडारा।
3 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे माता की प्रतिमा का विसर्जन।
समिति ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित सम्मिलित होकर इन धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को सफल बनाएं और मां जगदम्बा की कृपा प्राप्त करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.