दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 55 स्थित पुलगांव मुक्तिधाम परिसर में रविवार को नवनिर्मित शेड एवं प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया। लगभग 31.49 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस सुविधा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं सभापति श्याम शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। नवनिर्मित शेड व प्रतीक्षालय से नागरिकों को धूप, बारिश व अन्य मौसम में श्रद्धांजलि सभाओं के दौरान सुविधा मिलेगी। परिसर का सौंदर्यीकरण व रंगरोगन कर इसे आकर्षक व स्वच्छ स्वरूप भी दिया गया है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं ताकि आमजन को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। मुक्तिधाम समाज का महत्वपूर्ण स्थल है, यहां नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
महापौर अलका बाघमार ने कहा कि निगम प्रशासन नागरिकों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। आने वाले समय में अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी इसी तरह के विकास कार्य किए जाएंगे। वहीं सभापति श्याम शर्मा ने कहा कि यह निर्माण कार्य नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने वाला है और क्षेत्र की छवि व समग्र विकास में योगदान देगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, काशीराम कोसरे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, मनीष साहू, लीलाधर पाल, नीलेश अग्रवाल, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, संजय अग्रवाल, साजन जोसफ, पार्षद अश्वनी निषाद, ललित ढीमर, श्रीमती सविता साहू, पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, उपअभियंता पंकज साहू सहित अनेक मंडल अध्यक्ष एवं सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
क्षेत्रीय नागरिकों ने इस निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर सुविधाओं का स्तर लगातार बेहतर हो रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.