-प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा : दुर्ग में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन दुर्ग साइंस कॉलेज के राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष और देश के लिए उनके विजन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं का प्रतिबिंब हैं। उनका जीवन बचपन में गरीबी और संघर्ष से शुरू हुआ, चाय बेचते हुए उन्होंने समाज सेवा की भावना पाई। आज उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और दूरदर्शिता ने भारत को विश्व पटल पर सबसे तेजी से विकसित होने वाले देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है।”
श्री साव ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश आर्थिक, सैन्य और वैश्विक स्तर पर कमजोर स्थिति में था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है। रक्षा, अंतरिक्ष, निर्यात और वैश्विक मंचों पर भारत की पहचान मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना अब साकार होता दिख रहा है।
उन्होंने जीएसटी सुधारों पर भी चर्चा की और कहा कि सरकार ने इसे आम जनता और व्यापारियों के हित में सरल बनाया है। आवश्यक वस्तुओं पर कर में कटौती कर गरीब वर्ग को राहत दी गई है। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साधने के लिए देशी उत्पादों पर विशेष छूट दी गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज पड़ोसी देशों के प्रायोजित आतंकवाद का जवाब देने में सक्षम है और पूरी दुनिया भारत की बढ़ती ताकत को स्वीकार कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न जनसेवी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास की नई इबारत लिख रही है। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमनलाल कौर्सेवाडा, महापौर अलका बाघमार, तेलघानी विकास बोर्ड आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, जिला संयोजक शिवेंद्र परिहार सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और प्रबुद्धजन मौजूद रहे। सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों – सिख समाज, सिंधी समाज, बंगाली समाज, साहू समाज, राजपूत समाज, केरला समाज, साहित्यकार, डॉक्टर, शिक्षक, सीए और अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पंचायत, जनपद व नगर निकाय प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग की भागीदारी रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.