-पाँच आरोपी गिरफ्तार, 01 करोड़ की संपत्ति जप्त
दुर्ग। स्मृति नगर चौकी, थाना सुपेला पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव सहित पाँच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 01 करोड़ रुपये की संपत्ति जप्त की है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सूर्या मॉल जुनवानी में निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड और सुपेला चौक में यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन नाम से फर्जी फर्म खोलकर निवेशकों को 20 से 40 प्रतिशत तक मुनाफे का लालच दिया। मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव ने अपनी पत्नी डाली नामदेव व अन्य साथियों निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे और शुभम गुप्ता के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया।
गिरोह द्वारा निवेशकों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज, निवेश संबंधी रसीद और कम्प्यूटर पर मिरर इमेज तैयार कर भेजी जाती थी। शुरूआत में कुछ समय तक निवेशकों को लाभांश दिया गया, इसके बाद करोड़ों रुपये हड़प लिए गए। अब तक लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के दस्तावेज सामने आए हैं।
प्रार्थी करण शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने शेयर बाजार में निवेश करने के बजाय रकम को आपस में घुमाकर (मनी रोलिंग) निवेशकों को ठगने का काम किया।
जप्त सामग्री में हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, टाटा कर्व कार, स्कूटी, सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, फ्लैट संबंधी दस्तावेज, लैपटॉप, कम्प्यूटर, विदेशी वरटू मोबाइल सहित अन्य महंगे मोबाइल और बड़ी मात्रा में बैंक दस्तावेज, पासबुक, चेकबुक व रजिस्टर शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
1. स्नेहांशु नामदेव (37 वर्ष) निवासी साईविला जंजगिरी, थाना कुम्हारी
2. डाली नामदेव (35 वर्ष) पत्नी स्नेहांशु नामदेव
3. निशा मानिकपुरी (26 वर्ष) निवासी विजय नगर दुर्ग
4. धातरी कोसरे (24 वर्ष) निवासी डीपाकेट मरोदा, भिलाई
5. शुभम गुप्ता (25 वर्ष) निवासी कृपाल नगर, कोहका पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.