दुर्ग। थाना पाटन पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 सितम्बर 2025 को सीएचसी पाटन से प्राप्त अस्पताल मेमो के आधार पर थाना पाटन में मर्ग क्रमांक 43/2025 कायम किया गया। मृतका की पहचान श्रीमती प्रीति वर्मा (35 वर्ष), निवासी ग्राम पंदर वार्ड क्रमांक 16, थाना पाटन, जिला दुर्ग के रूप में हुई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृत्यु का कारण “asphyxia nature in homicide” (गला दबाकर हत्या) बताया। इसके आधार पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 206/2025, धारा 103 बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पति ने कबूला जुर्म ..
जांच के दौरान मृतका के पति होरी लाल वर्मा (30 वर्ष, निवासी ग्राम पंदर) से पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि पत्नी प्रीति वर्मा शराब एवं नशे की लत में डूबी रहती थी और अक्सर उससे झगड़ा करती थी। घटना वाले दिन भी वह शराब के नशे में घर आकर विवाद करने लगी। इसी दौरान गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी को जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद आरोपी ने परिवार और रिश्तेदारों को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि पत्नी बेहोश होकर गिर गई है। मृतका का शव कमरे में खाट पर लिटाकर उसने घटना को सामान्य दर्शाने का प्रयास किया।
गिरफ्तारी और जेल भेजा गया ..
पुलिस ने साक्ष्य और आरोपी के बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी होरी लाल वर्मा (30 वर्ष, निवासी ग्राम पंदर, थाना पाटन, जिला दुर्ग) को दिनांक 19 सितम्बर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना पाटन के प्रआर 156 लोकेश लहरी का विशेष योगदान रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.