दुर्ग

दुर्ग नगर निगम की सामान्य सभा, सभी आठ एजेंडे सर्वसम्मति से पारित

847180920251355071000090756.jpg

-मुक्तिधाम व गंजमंडी दुकानों के आबंटन पर हुआ निर्णय
-संपत्तिकर पुनर्निर्धारण प्रस्ताव पारित, अतिरिक्त कर वृद्धि नहीं होगी
-जीएसटी दरों में कटौती का निगम ने स्वागत किया, प्रधानमंत्री का अभिनंदन
दुर्ग। 
नगर पालिक निगम दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक श्रद्धेय मोतीलाल वोरा सभागार में गुरुवार  प्रातः 10 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति श्याम शर्मा ने की। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्यगण, पार्षदगण तथा निगम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में कुल आठ एजेंडे रखे गए, जिन्हें क्रमवार चर्चा उपरांत पारित किया गया।
मुक्तिधाम दुकानों के आबंटन पर निर्णय ..
सभा में रायपुर नाका स्थित मुक्तिधाम परिसर की दुकानों के आबंटन पर चर्चा हुई। यहां 10x12 आकार की चार दुकानें निर्मित की गई थीं। इनमें से दुकान क्रमांक 01 और 04 का आबंटन पूर्व में किया जा चुका है। दुकान क्रमांक 02 (अनारक्षित) और 03 (अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु आरक्षित) के लिए 29 जुलाई 2019 को निविदा आमंत्रित की गई थी। इसमें दुकान क्रमांक 02 के लिए श्री आशीष वर्मा की निविदा प्राप्त हुई, जिसे स्वीकार किया गया।
गंजमंडी कॉम्प्लेक्स और अग्रसेन चौक दुकान निविदा ..
नगर निगम, दुर्ग के नियंत्रणाधीन नवनिर्मित गंजमंडी व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स की दशम निविदा 13 नवम्बर 2024 को जारी की गई थी। निविदा में दुकानों के लिए ऑफर दर प्राप्त हुए। इसी प्रकार अग्रसेन चौक सुभाष स्कूल सीढ़ी के नीचे निर्मित दुकान हेतु 05 अगस्त 2025 को चतुर्थ निविदा आमंत्रित की गई, जिसमें चार निविदाकारों ने भाग लिया।
जाति प्रमाण पत्र और संपत्तिकर पुनर्निर्धारण ..
शहर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु कुल 61 आवेदन निगम में जमा हुए थे। इनकी जांच वार्ड एआरआई को सौंपी गई। जांच में 9 आवेदन पात्र और 52 अपात्र पाए गए।
साथ ही,  निगम अधिनियम 1956 की धारा 143(3) के अनुसार संपत्तिकर का पुनर्निर्धारण एजेंडे में शामिल रहा। वर्ष 2017-18 में भवन/भूमि मूल्य पर आधारित कर में 50 प्रतिशत वृद्धि की गई थी। इसके बाद अब तक कोई संशोधन नहीं किया गया था। अन्य नगर निगमों की भांति दुर्ग में भी 2025-26 से वार्षिक भाड़ा मूल्य पर आधारित संपत्तिकर दर निर्धारित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। विशेष बात यह रही कि इसमें किसी भी प्रकार की अतिरिक्त कर वृद्धि नहीं होगी।
जीएसटी दरों में कटौती पर स्वागत प्रस्ताव बहुत से पारित ..
सामान्य सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई बड़ी कटौती का स्वागत किया गया। सदन ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इस कदम से किसानों, मध्यम वर्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को विशेष लाभ मिलेगा। सभा ने प्रधानमंत्री का हृदय से अभिनंदन करते हुए बहुमत से स्वागत प्रस्ताव पारित किया।
महापौर और सभापति ने जताया आभार ..
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि निगम की यह सभा शहर के विकास कार्यों को गति देने और जनता के हित में ठोस निर्णय लेने का मंच है। वहीं सभापति श्याम शर्मा ने सभी पार्षदों और अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि पारित प्रस्तावों से निगम के प्रशासनिक कार्य और अधिक पारदर्शी तथा जनहितैषी बनेंगे।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.