जम्मू। भारी वर्षा और लैंडस्लाइड के चलते 22 दिनों तक स्थगित रहने के बाद वैष्णो देवी तीर्थयात्रा आज बुधवार 17 सितंबर को दोबारा शुरू हो गई. तीर्थयात्रा के पुन: चालू होने से श्रद्धालुओं को राहत और खुशी दोनों मिली है, जिनमें से कई कटरा में मंदिर के पुन: खुलने का इंतजार कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक देश भर से तीर्थयात्री पहुंचने शुरू हो गए हैं और खुशी जता रहे हैं कि उनका लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और अब वे पवित्र मंदिर में मां के दर्शन कर सकेंगे.
बता दें, वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर को शुरू होनी थी, लेकिन यहां प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण लगातार 20वें दिन स्थगित रही. भवन और उस तक जाने वाले मार्ग पर लगातार बारिश के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई. अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया क्योंकि लगातार बारिश से भूस्खलन हुआ है और मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा असुरक्षित हो गई है.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन और सड़क क्षति के कारण कई बिंदुओं पर बाधित है, जिससे संपर्क और जटिल हो गया है. लंबे समय तक निलंबन से भक्तों में निराशा हुई, जबकि तीर्थयात्रा पर निर्भर स्थानीय व्यवसायों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 26 अगस्त को भूस्खलन के बाद वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी जिसमें 34 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.