-महापौर अलका बाघमार व आयुक्त सुमित अग्रवाल ने किया पूजन
-कर्मशाला भवन, वाहन शाखा, एमएलडी फिल्टर प्लांट व विद्युत विभाग में हुआ आयोजन
दुर्ग। नगर निगम दुर्ग में आज पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया। निगम के कर्मशाला भवन, वाहन शाखा, एमएलडी फिल्टर प्लांट तथा जलकार्य विभाग स्थित विद्युत विभाग में भव्य पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया। महापौर ने पूजा उपरांत शहरवासियों की सुख-समृद्धि एवं नगर के निरंतर विकास की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान निगम कर्मचारियों ने वाहन शाखा में सभी वाहनों की विशेष पूजा-अर्चना की। वाहन शाखा प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेश्वर ताम्रकार सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। पूजा के बाद सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण किया गया।
महापौर अलका बाघमार व सभापति श्याम शर्मा ने निगम कर्मचारियों व नगरवासियों को ‘विश्वकर्मा जयंती’ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नव-निर्माण एवं नव-सृजन में जुटे सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन किया जाना चाहिए। निर्माण व सृजन के अधिष्ठाता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की कृपा से नगर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
पूजा-अर्चना के दौरान निगम कार्यालय परिसर में श्रद्धा, उल्लास और सौहार्द का वातावरण बना रहा। महापौर श्रीमती अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, मनीष साहू, नीलेश अग्रवाल,हर्षिका संभव जैन,कुलेश्वर साहू,साजन जोसफे, ललित ढीमर,सुरुचि उमरे, कमल देवांगन,ललिता ठाकुर,रंजीता पाटिल,अरुण सिंह,लोकेश्वरी ठाकुर, सावित्री दमाहे,मनोज सोनी,कर्मशाला अधिकारी शोएब अहमद के अलावा अधिकारी एवं कर्मचारी सभी ने भक्ति भाव से भगवान विश्वकर्मा के चरणों में पुष्प अर्पित किए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.