रायपुर । राज्य शासन द्वारा शराब नीति में परिवर्तन कर बिचौलिया प्रथा समाप्त कर सीधे शराब निर्माता कंपनियों से शराब खरीदी करने से शराब के शौकीनों में अपने मन पसंद ब्रांड मिलने की आस है।शराब दुकानों में बुधवार से सभी ब्रांड की शराब के साथ बीयर, रम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होना था। इसके लिए शराब के शौकीनों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा। ब्रेवरेज कार्पोरेशन के सिलतरा स्थित गोदाम में कंपनियों से खरीदी गई शराब की खेप पहुंच गई है, लेकिन वह शराब की पेटियां दुकानों तक नहीं पहुंच पाई है।पचपेड़ी नाका स्थित प्रीमियम शॉप, पुलिस लाइन, कटोरातालाब, शास्त्री बाजार, पुराना बसस्टैंड स्थित संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाले कर्मियों के मुताबिक दुकानों में अब तक नए स्टॉक का माल नहीं पहुंच पाया है। नया माल नहीं पहुंचने की वजह कर्मियों ने ट्रांसपोर्टिंग में देर होने के साथ मैन पावर की कमी को बताया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सिलतरा स्थित ब्रेवरेज कार्पोरेशन के डिपो से बस्तर तथा धमतरी के लिए शराब की खेप रवाना की गई है। इसके साथ ही अन्य जिलों के शराब ट्रांसपोर्टर सिलतरा से शराब का उठाव कर रहे हैं।मीडियम रेंज की शैराब जैसे नंबर', एरिस्टोक्रेट, रायल स्टेग जैसे चर्चित ब्रांड की शराब ज्यादातर दुकानों में नहीं मिल रही है। दुकानों में आरसी जैसे ब्रांड की शराब प्रीमियम शॉप के साथ शास्त्री बाजार, पुलिस लाइन, पुराना बसस्टैंड की दुकानों में उपलब्ध है।इस रेंज की शराब की कीमत में बढ़ोतरीएक सितंबर से कई ब्रांड की शराब की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। जिन शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, उनमें 840 रुपए से ज्यादा कीमत में मिलने वाली शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही बीयर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.