होम / दुर्ग-भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र में पेंटिंग बनाने वाले कलाकारों का नागरिक अभिनंदन
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। ललित कला अकादमी समूह छत्तीसगढ़ द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र में चित्रकारी करने आए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का सिविक सेंटर में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस समूह में बाहर से आए हुए सुप्रसिद्ध चित्रकार हुकुम लाल वर्मा (पटेवा), ध्रुव तिवारी (रायपुर), जितेन साहू (रायपुर), अनंत साहू (खैरागढ़), गिरजा निर्मलकर (महासमुंद), किशोर साहू (नई दिल्ली), विवेक सोलंकी (रायपुर) के अलावा भिलाई से प्रख्यात मॉडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस.विद्यार्थी, हरीसेन, बी.एल.सोनी, मोहन बराल, ब्रजेश तिवारी, गुंजन शर्मा, अभिषेक सपन एवं मूर्तिकार अंकुश देवांगन शामिल थे।
नगर के ह्रदय स्थल कृष्ण अर्जुन रथ परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह का सफल संचालन साहित्यकार मेनका वर्मा तथा विजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक मशहूर समाजसेवी प्रवीण कालमेघ ने बताया कि देश के इन शीर्षस्थ कलाकारों द्वारा बनाई गई नयनाभिराम सृजनशीलता ने दीवारों पर पेन्टिंग की परिभाषा ही बदल दी है। ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के एस.एम.एस.-2 में इन कलाकारों ने सुरक्षा, पर्यावरण, लोककला इत्यादि थीम पर अविस्मरणीय चित्र बनाए हैं। इन चित्रकलाओं का सौंदर्य ऐसा है कि जो भी इसे देखता है वह सहसा ठिठककर देखते ही रह जाता है। अब तक अपने आस परिवेश के दीवारों में एक जैसी पेन्टिंग देखने की आदत डाल चुके संयंत्र के मेहनतकश कर्मचारी और बड़े-बड़े अधिकारी भी इन माडर्न, एब्सट्रेक्ट और रियलिस्टिक कलाओं से हतप्रभ हैं। निर्माण स्थल अब एक ओपन आर्ट गैलरी के रूप मे प्रसिद्ध हो चुका है। जो अथक परिश्रम करने वाले फौलादी कर्मचारियों को मानसिक सुकून दे रहा है। इन कृतियों को देखने के बाद वे तरोताजा होकर पुनः अपने उत्पादन कार्य में जुट जा रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कालमेघ ने कहा है कि आए हुए कलाकार छत्तीसगढ़ के टाप लेबल के कलाकार हैं। जिन्होंने समकालीन कलाजगत में न सिर्फ राष्ट्रीय वरन् अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। इनमें से अनेक कलाकारों की कला चीन, जापान, दुबई, फ्रांस, इंग्लैंड आदि जगह प्रदर्शित हो चुकी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.