होम / दुर्ग-भिलाई / देवांगन समाज का जिला स्तरीय निःशुल्क विशाल युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का आयोजन भिलाई में 30 नवंबर को
दुर्ग-भिलाई
-युवक-युवती परिचय के साथ ही पुनर्विवाह के इच्छुक तलाकशुदा, विधवा एवं विधुर को भी जीवन साथी चुनने का अवसर मिलेगा
भिलाई। दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में आगामी 30 नवंबर रविवार को भिलाई में देवांगन समाज का विशाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पहली बार निःशुल्क सामूहिक सगाई एवं सामूहिक विवाह का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा, जिसमें देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का विवरण, समाजोपयोगी लेख-कविताएं एवं अन्य उपयोगी जानकारियां प्रकाशित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में पुनर्विवाह करने के इच्छुक तलाकशुदा, विधवा अथवा विधुर को भी अपना परिचय देकर अपने जीवन साथी चुनने का अवसर मिलेगा।
उक्त जानकारी देते हुए दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिकराम देवांगन ने बताया कि इस आयोजन की रूपरेखा तैयार करने बैठक लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। स्मारिका प्रकाशन हेतु समाजोपयोगी लेख कविताएं आदि संकलन के लिए प्रभारी देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, परिचय सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रभारी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष देवांगन एवं टीम, सामूहिक विवाह आयोजन हेतु प्रभारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति देवांगन एवं टीम, दुर्ग जिला के बाहर अन्य जिलों में संपर्क के लिए प्रभारी धनुष देवांगन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतु दुर्ग जिला देवांगन समाज के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लाक, मंडल एवं ग्राम इकाई के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है।
उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार के विवाह योग्य युवक युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में इस परिचय सम्मेलन में शामिल होने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि निशुल्क सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों को नई गृहस्थी बसाने हेतु आवश्यक सामग्री जिला देवांगन समाज की ओर से भेंट की जाएगी। समाज द्वारा विवाह संबंधी सभी प्रमुख नेंग एवं व्यवस्था सामाजिक परंपरा के अनुसार पूरा किया जाएगा। आयोजन में दुर्ग जिला के अलावा छत्तीसगढ़ एवं निकटतम राज्यों के स्वजातीय परिवार भी शामिल हो सकते हैं।
आयोजन को सफल बनाने के लिए दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला देवांगन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष देवांगन एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति देवांगन के द्वारा अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जिले के सभी ब्लाक, मंडल एवं इकाई स्तर पर बैठकें लेकर सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी संदर्भ में परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में बैठक का आयोजन संपन्न हुआ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.