दुर्ग। जिले में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “विश्वास” के तहत थाना मोहन नगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।
-संदिग्धों पर नज़र, फिर पकड़ा गया गांजा ..
थाना मोहन नगर पुलिस टीम द्वारा दुर्ग-धमधा रोड स्थित सूर्या होटल के पास वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो युवक बड़े-बड़े पिट्ठू बैग लेकर आते दिखे। पूछताछ में वे गोलमोल जवाब देने लगे और ट्रेन पकड़ने की बात कहकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
बैगों की तलाशी में नीले और लाल-काले रंग के पिट्ठू बैगों में भरा गांजा बरामद हुआ। गवाहों की मौजूदगी में जब्त मादक पदार्थ का वजन किया गया, जो कुल 22 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही देहाती नालसी तैयार कर बैगों को शीलबंद कर जप्त किया।
उड़ीसा से मुंबई ले जा रहे थे गांजा ..
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर मुंबई जा रहे थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दुर्ग निवासी राहुल तिवारी ने उनकी मदद की थी। राहुल तिवारी ने उड़ीसा के गांजा तस्कर से कम दाम में गांजा दिलवाया और मुंबई तक सुरक्षित पहुंचाने में सहयोग किया। इसके एवज में उसे एक लाख रुपये कमीशन दिया गया।
पुलिस ने राहुल तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
मामला दर्ज ..
थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 468/2025, धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
आरोपी ..
1. साजिद अली, उम्र 45 वर्ष, निवासी शिवाजी नगर, गोवंडी (मुंबई)
2. मोहम्मद शकील कुरैशी, उम्र 40 वर्ष, निवासी शिवाजी नगर, गोवंडी (मुंबई)
3. राहुल तिवारी, उम्र 29 वर्ष, निवासी बैजनाथ पारा, दुर्ग
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.