दुर्ग। ग्राम मचादूर निवासी नेहा निषाद पति दिनेश निषाद के परिवार के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्ग को ज्ञापन सौंपा गया।
बजरंग दल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम मचादूर के असलम खान, नवाब खान और महमूद खान द्वारा निषाद परिवार पर हमला किया गया। आरोप है कि इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी आरोपियों का साथ दे रहे थे। घटना में पीड़िता नेहा निषाद के पुत्र कौशल निषाद, जो भारतीय सेना में जवान हैं, के साथ भी शराब के नशे में धुत होकर मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया। इनमें एक पुलिसकर्मी वर्दी में तथा दो अन्य सिविल ड्रेस में बताए गए हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा दोषी पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही भी की जाए। बजरंग दल ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपी आए दिन गांव में हुड़दंग व दबंगई करते हैं तथा गौ-तस्करी जैसी गतिविधियों में भी संलिप्त हैं। साथ ही ग्राम की शासकीय भूमि पर अवैध गुंबद का निर्माण करने और संदेहास्पद पहचान (रोहिंग्या या बांग्लादेशी होने की संभावना) की जांच की मांग भी की गई है।
इस विशाल प्रदर्शन का नेतृत्व बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रवि भारती, सत्संग प्रमुख इंद्रजीत महाराज, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राजपूत, संगठन प्रभारी ईश्वर गुप्ता, सह मंत्री ऋतिक सोनी, प्रफुल्ल पटेल, प्रदीप सिन्हा, लक्ष्मण यादव, हंसराज देशमुख, जय महेश, कमलेश यादव, धनेश दौरा, दौलत, राजा पटेल, आनंद तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.