होम / बड़ी ख़बरें / दुर्ग जिले से बड़ी ख़बर: गुमशुदा मोबाइल तलाशने में विशेष टीम को मिली बड़ी सफलता, 303 मोबाइल बरामद, कीमत करीब 70 लाख रुपए
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। जिले में गुम होने वाले मोबाइल फ़ोन की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग एवं विशेष गठित टीम ने एक उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। लगातार मिल रही रिपोर्टों के आधार पर गुम मोबाइल की पतासाजी एवं मालिकों को वापस सुपुर्द करने के निर्देश पर जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न पुलिस अनुविभागों से बल एकत्र कर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को गुम मोबाइल की तलाश कर उन्हें एसीसीयू कार्यालय में जमा कराने की जिम्मेदारी दी गई। अभियान के दौरान वर्ष 2024-25 में दर्ज हुए गुम मोबाइल की शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करते हुए टीम ने अथक प्रयास और तकनीकी साधनों की मदद से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर से कुल 303 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी गई है।
बरामद मोबाइल का विवरण सी.आई.आर. (Central Equipment Identity Register) पोर्टल से प्राप्त किया गया। मोबाइल मालिकों को उनके उपकरण वापस सौंपने की प्रक्रिया एसीसीयू कार्यालय, सेक्टर 3, भिलाई से विधिवत रूप से की जा रही है।
अभियान में एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ विशेष टीम की सक्रिय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही। टीम में शामिल पुलिस कर्मियों में आरक्षक 1514 मोहम्मद फारूख खान (थाना धमधा), 969 वसीम खान (चौकी जेवरा सिरसा), 1561 नारायण ठाकुर (थाना नेवई), 111 जीत यादव (थाना अर्जुनी-जांमगांव), विश्वजीत सिंह (भिलाई भट्ठी) एवं आरक्षक भागवत प्रसाद (थाना छावनी) का विशेष योगदान रहा।
जिले की इस कार्यवाही से गुम मोबाइल पाने वाले आमजन में ख़ुशी की लहर है और लोगों ने दुर्ग पुलिस एवं साइबर यूनिट के प्रयासों की सराहना की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.