होम / बड़ी ख़बरें / रहस्य: जांच में जुटी पुलिस के हाथ भी अब तक खाली
बड़ी ख़बरें
-भर्रेगांव निवासी युवक ससुराल जेवरा-सिरसा से लापता, परिजन परेशान
राजनांदगांव। ग्राम भर्रेगांव निवासी 36 वर्षीय लीलाधर कुंभकार बीते 24 अगस्त की रात से लापता हैं। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है, लेकिन अब तक न तो उनका कोई सुराग मिला है और न ही उनकी कार का। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेवरा-सिरसा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे लापता हुआ युवक
परिजनों ने बताया कि लीलाधर कुंभकार पिता स्व. लेखराम कुंभकार, 24 अगस्त की रात 9:30 बजे अपने ससुराल जेवरा-सिरसा से नीले रंग की कार (CG-08 AD-2623) में भर्रेगांव घर लौटने निकले थे। लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। लगातार खोजबीन के बावजूद कार और युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
पत्नी से हुई थी आखिरी बातचीत
पुलिस जांच में सामने आया है कि लीलाधर के मोबाइल की लास्ट लोकेशन जेवरा-सिरसा में ही पाई गई। उनकी आखिरी बातचीत अपनी पत्नी से हुई थी, जिसमें उन्होंने भर्रेगांव पहुंचने की बात कही थी। इसके बाद उनका मोबाइल भी बंद हो गया।
परिजनों की बढ़ी चिंता
युवक के अचानक लापता हो जाने से परिजनों की चिंता गहरा गई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। परिवार ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को लीलाधर या उनकी कार के बारे में जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस या परिजनों को सूचित करें।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने भी लोगों से सहयोग की अपील की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.