होम / बड़ी ख़बरें / छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत पोटिया में विशेष कार्यक्रम
बड़ी ख़बरें
-प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों का उन्मुखीकरण, आवास भ्रमण एवं eKYC-NPCI मैपिंग कैंप आयोजित
दुर्ग। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर आज ग्राम पंचायत पोटिया (मे.) स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों का उन्मुखीकरण, निर्मित एवं निर्माणाधीन आवासों का भ्रमण तथा मेगा eKYC एवं NPCI मैपिंग कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे, जनपद अध्यक्ष लिमन साहू, जनपद सीईओ धमधा किरण कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सीईओ ने दी योजना की जानकारी ..
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने बताया कि दुर्ग जिला प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने हितग्राहियों को गुणवत्ता पूर्ण आवास निर्माण की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ समय पर प्रदान किया जाएगा।
-विधायक ने की प्रशंसा ..
वहीं, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में उल्लेखनीय प्रगति के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि यदि किसी को योजना से संबंधित समस्या है तो वह जनपद स्तर पर जाकर उसका निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और विकास कार्यों में सहभागिता की अपील भी की।
-आवास निरीक्षण व प्रतीकात्मक चाबी वितरण ...
कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा निर्मित व निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिन हितग्राहियों के घरों का भ्रमण हुआ, उनमें नेमसिंग पिता देवलाल, रामजगदीश एवं कृष्णा पिता दर्शन प्रमुख रहे। साथ ही विभिन्न बैंकों द्वारा 30 से 35 हितग्राहियों का स्थल पर ही NPCI मैपिंग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने 10 नवीन पूर्ण आवासों के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबी भी सौंपी।
-ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ..
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, विद्यालय शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन को ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की गरिमा के अनुरूप एक सफल और प्रेरणादायी कार्यक्रम बताया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.