दुर्ग। वैशाली नगर पुलिस ने देह व्यापार के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा करते हुए होटल ईशा, गदा चौक सुपेला में दबिश दी और होटल के मैनेजर शिव कुमार कुर्रे व एक ग्राहक मोहम्मद शोएब को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। वहीं, जांच में होटल मालिक निक्कु उर्फ अमित की संलिप्तता भी सामने आई, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल ईशा में महिलाओं से अवैध तरीके से देह व्यापार कराया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने योजना बनाकर एक कर्मचारी को प्वाइंटर बनाया। उसे 500-500 रुपये के दो नोट, जिन्हें पहले ही स्याही से चिन्हांकित किया गया था, देकर होटल में भेजा गया। जैसे ही मैनेजर ने पैसे लिए और प्वाइंटर रूम में पहुंचा, संकेत मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
बरामद हुआ आपत्तिजनक सामान ..
तलाशी के दौरान होटल मैनेजर शिव कुमार कुर्रे से चिन्हांकित नोट बरामद हुए। इसके अलावा, 07 पैकेट आपत्तिजनक सामग्री, 03 मोबाइल फोन (जिनमें से एक में लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेजने का डेटा मिला),
एक रजिस्टर जिसमें ग्राहकों और लड़कियों के नाम व समय अंकित थे, जप्त किए गए।
कमरा नंबर 15 की तलाशी में ग्राहक मोहम्मद शोएब खान मिला, जिसके पास से एक मोबाइल और बिस्तर के नीचे से आपत्तिजनक सामग्री (02 पैकेट) बरामद हुए।
पूछताछ में मैनेजर ने स्वीकार किया कि वह होटल मालिक निक्कु उर्फ अमित के कहने पर लड़कियों को बुलाकर रुकवाता था और ग्राहकों से सौदा कराता था।
दर्ज हुआ मामला ..
पुलिस ने शिव कुमार कुर्रे, मोहम्मद शोएब खान और होटल मालिक निक्कु उर्फ अमित के खिलाफ थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में वैशाली नगर पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.