चेन्नई। नीति आयोग तथा स्पेस किड्स इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में यंग साइंटिस्ट इंडिया 2025 के 11वें एडिशन का आयोजन 28 एवं 29 अगस्त को चेन्नई में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से चयनित प्रतिभागियों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सेजस जामगांव आर की प्रतिभावान छात्राएँ कुमारी अमीषा निषाद एवं कुमारी भूमिका वर्मा ने अपने अभिनव प्रोजेक्ट के साथ फाइनलिस्ट के रूप में भाग लिया और जिले का नाम रोशन किया।
प्रोजेक्ट का नाम – आईओटी के द्वारा ई-बाईक्स में लोड को ऑप्टिमाइज करने का फ्रेमवर्क
प्रोजेक्ट की क्रियाविधि – यह प्रोजेक्ट इलेक्ट्रिक बाईक्स में लोड की सीमा को मापने की तकनीक पर आधारित है। वाहन पर चढ़े वज़न को सेंसर द्वारा मापा जाता है। यदि लोड निर्धारित सीमा से अधिक हो जाता है तो सिस्टम बजर के माध्यम से ड्राइवर को चेतावनी देता है। खास बात यह है कि यदि वजन 150 किलो से अधिक हो जाए तो इंजन स्वतः बंद हो जाता है। वाहन को दोबारा स्टार्ट करने के लिए केवल मालिक ही Blynk App की मदद से गाड़ी को नियंत्रित कर सकता है।
प्रोजेक्ट की उपयोगिता –
डिलीवरी ई-बाईक्स में सामान के वज़न को सुरक्षित ढंग से प्रबंधित करने में मददगार।
मशीन फेलियर को रोकने के लिए रियल टाइम ओवरलोड मॉनिटरिंग।
शेयर्ड ई-बाइक सिस्टम, इलेक्ट्रिक रिक्शा और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रबंधन में उपयोगी।
इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में गाइड टीचर श्रीमती विनीता सुधीर का मार्गदर्शन रहा। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चेतना ठाकुर तथा प्रभारी इंचार्ज श्रीमती विनीता सुधीर ने छात्राओं के इस नवाचार को सराहते हुए इसे जिले के लिए गर्व की उपलब्धि बताया।
दुर्ग जिले से चयनित इन छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया है कि नवाचार और तकनीकी प्रयोग के क्षेत्र में छोटे शहरों के विद्यार्थी भी बड़े योगदान दे सकते हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.