- कार चालक ने तैरकर बचायी जान
-रायपुर का निवासी है मृतक परिवार
जगदलपुर । बीती रात कांगेर घाटी में बाढ़ के दौरान उफनते नाले में मारूती सुजुकी कार के बह जाने के हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के पति-पत्नी सहित दो बच्चों की जल समाधि बन गयी और पांचवे सवार चालक ने तैरकर अपनी जान बचा ली। मृतक कार में सवार होकर तीरथगढ़ घूमने के लिये जा रहे थे, इसी दौरान वो काल के गाल में समा गये। घटना से परिजनों में शोक की लहर है, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार चार लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं। शवों को मेकाज में पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
दरभा पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू
मूलत: तमिलनाडु निवासी 43 वर्षीय राजेश कार मंगलवार को, जो रायपुर में ठेकेदारी करता था, अपनी पत्नी पवित्रा 40 वर्ष, सौजन्या 7 वर्ष, सौमया 4 वर्ष को लेकर रायपुर से तीरथगढ़ घूमने के लिए आया था, अचानक जैसे ही कार कांगेर घाटी के पास पहुँची कि तेज बारिश होने से बाढ़ के बहाव में बह गयी। इसके बाद चारों को बचाने के लिए दरभा पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बरसात का पानी (बाढ़) अधिक होने के कारण पति-पत्नी सहित दोनों बच्चों ने पानी में डूबकर दम तोड़ दिया।
ड्राइवर ने तैरकर बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त कार के ड्राइवर ने किसी तरह से तैरकर पेड़ के सहारे अपनी जान बचायी। मृतक चारों लोग तमिलनाडु के रहने वाले थे और वर्तमान में रायपुर में रह रहे थे। कहीं न कहीं ये हादसा तेज बहाव में लापरवाही की वजह से हुआ है। दरअसल, परिवार जल्दबाजी में उफनते नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उनकी इस लापरवही से चार जिंदगियां छीन गई। ऐसे में दुर्घटना से देर भली यही संदेश इस हादसे से निकलकर सामने आ रहा है।
एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने घटना की पुष्ट करते हुए बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने देर रात कड़ी मशक्कत के बाद कारमें फंसे शवों को बाहर निकालकर सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.