दुर्ग। गणेशोत्सव के अवसर पर केलाबाड़ी दुर्ग स्थित सुराना कॉलेज चौराहे पर अवैध रूप से लगाए गए भारी-भरकम लाइटिंग ट्रस्ट सेट को पुलिस ने जप्त कर लिया। यह कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर (भा.पु.से.) के निर्देश पर की गई।
आमजन को हो रही थी परेशानी..
25 अगस्त 2025 को काल रात्रि गणेशोत्सव समिति, दुर्ग के द्वारा जेल तिराहा से सुराना कॉलेज चौराहे तक भव्य रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान सुराना कॉलेज चौराहे स्थित रूमी बाबा द्वार के सामने आम सड़क पर ही एल्युमिनियम रॉड से भारी भरकम लाइटिंग ट्रस्ट सेट लगाकर गणेश प्रतिमा का स्वागत मंच तैयार किया गया था।
इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और लोगों के आने-जाने में काफी कठिनाई होने लगी। यहां तक कि सड़क अवरुद्ध होने से आम नागरिकों के जीवन को भी संकटापन्न स्थिति उत्पन्न हो गई।
एसपी के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई ...
सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने थाना प्रभारी पद्मनाभपुर को तुरंत वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी पद्मनाभपुर ने मौके से लाइटिंग ट्रस्ट सेट को जप्त किया और संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज ...
पुलिस ने इस प्रकरण में—
मुस्कान मित्तल, पिता विनोद मित्तल, उम्र 27 वर्ष, निवासी प्रगति नगर रिसाली, थाना नेवई
आफताब कुरैशी, पिता मोह. खालिद, उम्र 28 वर्ष, निवासी न्यू आदर्श नगर पद्मनाभपुर, दुर्ग
के खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत वैधानिक कार्यवाही की है।
न्यायालय में पेश ...
पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 295/25 धारा 285 बीएनएस कायम कर लाइटिंग ट्रस्ट सेट जप्त किया। साथ ही अभियोग पत्र क्रमांक 24/2025 दिनांक 26.08.2025 तैयार कर दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.