दुर्ग। जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम चंगोरी स्थित शिवलाल ईंट भट्टा में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब मामूली विवाद के बाद भट्टा के मुंशी किशनलाल साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस वारदात को भट्टा में काम करने वाले ही तीन मजदूरों ने अंजाम दिया। पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
-विवाद से हत्या तक की पूरी कहानी..
मामले की शुरुआत तब हुई जब 24 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे मजदूर काशीराम चौहान, धनसाय साहू और एक नाबालिग अपने क्वार्टर के बाहर शराब पी रहे थे। इसी दौरान मुंशी किशनलाल साहू वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर उनसे झगड़ने लगा। कहा-सुनी बढ़ने पर मजदूरों ने किशनलाल को हमेशा के लिए खत्म करने की योजना बना ली।
आरोप है कि धनसाय और नाबालिग ने किशनलाल को पकड़कर हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जबकि आरोपी काशीराम ने पास रखी टंगिया (धारदार हथियार) उठाकर उसके सिर पर प्राणघातक वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुंशी जमीन पर गिर पड़ा और खून से लथपथ हो गया।
-हादसे का रूप देने की कोशिश ..
हत्या के बाद आरोपियों ने घटना को हादसा दिखाने की साजिश रची। काशीराम ने मृतक किशनलाल के मोबाइल से भट्टा मालिक सुभाष चक्रधारी को फोन कर बताया कि शराब पीते समय किशनलाल मजाक में दौड़ते हुए गेट के पास रखी टंगिया से टकराकर गिर पड़ा, जिससे उसे चोट लग गई। इसके बाद भट्टा मालिक सुभाष घायल को लेकर जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचे, जहां 25 अगस्त की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
-पुलिस की जांच और खुलासा ..
पहले मामले को हादसा मानकर थाना दुर्ग में शून्य मर्ग दर्ज किया गया था। लेकिन मर्ग जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ। चौकी अंजोरा प्रभारी सउनि संतोष कुमार साहू और एसीसीयू टीम ने तीनों संदिग्ध मजदूरों से बारीकी से पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली।
तीनों ने स्वीकार किया कि वे मुंशी से पूर्व में खाने-पीने को लेकर लगातार विवाद करते थे। उसी रंजिश के चलते झगड़े के दौरान उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया।
-सबूत बरामद ..
आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टंगिया खेत के मेढ़ किनारे से,
शराब की बोतलें, खून लगे कपड़े (टी-शर्ट, हाफ पैंट, अंडरवियर) जप्त किए।
-तीनों आरोपी गिरफ्तार ..
हत्या के आरोप में काशीराम चौहान, धनसाय साहू और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूरी घटना को हादसा बताकर जांच को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन टीम की सतर्कता और बारीकी से की गई पूछताछ ने सच्चाई सामने ला दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.