-17 सितम्बर को देशभर में होगा विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान, प्रधानमंत्री मोदी ने भी की सराहना
राजनांदगांव। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संचालित “रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0” के अंतर्गत आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का पोस्टर और बैनर विमोचन मंगलवार को एक गरिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ। यह विमोचन पूर्व सांसद एवं वर्तमान महापौर मधुसूदन यादव के करकमलों से हुआ।
देशभर में 17 सितम्बर को एक साथ होगा आयोजन
यह अभियान आगामी 17 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा दिवस पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। परिषद ने इसे विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान बनाने का लक्ष्य रखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा अभियान..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा
“रक्तदान महादान है। ऐसे अभियान जरूरतमंदों को जीवनदान देते हैं और पूरे समाज को सेवा व मानवता की डोर से जोड़ते हैं। मुझे विश्वास है कि यह मुहिम पूरे देश में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगी।”
विमोचन समारोह में अनेक गणमान्य उपस्थित
समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोगरे, सभापति अमित जैन, पूर्व भाजपा जिला संयोजक विवेक मोनू भंडारी तथा रक्तवीर धनेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महापौर मधुसूदन यादव ने कही प्रेरणादायी बात..
महापौर यादव ने कहा “रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। यह न केवल किसी का जीवन बचाने का अवसर देता है बल्कि समाज में मानवीय संवेदनाओं को भी सशक्त करता है। इस प्रकार के अभियान युवाओं को सेवा और जिम्मेदारी की दिशा में प्रेरित करते हैं।”
डोंगरगढ़ में आयोजन की तैयारियों पर चर्चा..
इस मौके पर रायपुर से आए परिषद पदाधिकारी—दीपेश पुगलिया, प्रतीक जैन, ऋषव छाजेड़ और शुभम बैद (एमबीडीडी राज्य संयोजक) ने भाजपा नेता विवेक मोनू भंडारी के साथ विशेष चर्चा की। उन्होंने डोंगरगढ़ में इस महाअभियान के सफल आयोजन की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया और रक्तदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक जन-जागरूकता की रणनीति साझा की।
लक्ष्य — रक्त की उपलब्धता बढ़ाना और सेवा का संदेश देना..
आयोजकों के अनुसार “रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0” के अंतर्गत लाखों लोग रक्तदान करेंगे, जिससे रक्त की उपलब्धता बढ़ेगी और समाज में सेवा, त्याग तथा मानवता का सशक्त संदेश जाएगा। परिषद का उद्देश्य है कि भारत में कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से पीड़ित न रहे और यह अभियान विश्व रिकॉर्ड बनाए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.