दुर्ग। जिले में वर्षों से लंबित स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली हेतु दुर्ग पुलिस द्वारा 20 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वारंटियों की पतासाजी कर दबिश दी गई, जिसमें बड़ी सफलता हासिल हुई।
अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 255 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 107 बेमियादी वारंट तथा 148 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं। विशेष अभियान में करीब 200 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं 31 टीम लगाई गई थीं, जिनकी कार्यवाही की राजपत्रित अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटियों के फिंगरप्रिंट लेकर डाटाबेस तैयार किया गया है, जिससे भविष्य में उनकी आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। वारंटियों को चेतावनी दी गई कि वे आपराधिक कृत्यों से दूर रहें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि थाना नेवई क्षेत्र में वर्ष 2009 से फरार एक 16 वर्षीय पुराने वारंटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ-साथ एसीसीयू की टीमों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और वारंटियों की पतासाजी एवं धरपकड़ की। दुर्ग पुलिस के इस अभियान ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून तोड़ने वाले कितने भी समय से फरार क्यों न हों, पुलिस की पकड़ से बच पाना संभव नहीं है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.