राजनांदगांव। पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, नई दिल्ली की शाखा द्वारा संयोजक नीलकंठ गढ़े के नेतृत्व में आदिवासी अमर शहीदों का पुष्पांजलि एवं सम्मान समारोह गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय व अन्य जिलों से आए सम्मानित सदस्य एवं स्वजातीय समाज के विशाल जनसमूह ने उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह की शुरुआत वीर नारायण, भगवान बिरसा मुंडा और रामाधीन जैसे अमर शहीदों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव के पूर्व सांसद एवं मेयर मधुसूदन यादव रहे, जबकि अध्यक्षता नीलकंठ गढ़े (प्रांतीय महासचिव, केंद्रीय गोंडवाना समाज, धमधा गढ़) ने की। विशेष अतिथि के रूप में आत्माराम चंद्रवंशी (जिला संरक्षक, कंवर समाज) उपस्थित थे।
समारोह का विशेष आकर्षण नगरी-सिहावा की लोकनृत्य टोली और सुर श्रृंगार स्वर साधना की प्रमुख सुश्री ममता शिंदे एवं उनकी टीम की मनमोहक प्रस्तुति रही। इसके पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया। इनमें ग्राम साजा के पद्मश्री से सम्मानित गुरुजी घनश्याम ठाकुर, पन्ना नेताम, खिलावन समाज के पदाधिकारी, ओम सत्यम शिक्षण समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, सचिव दिलीप ठाकुर, जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर तथा समाजसेवी ज्ञानेश्वर ताम्रकार (आर्किटेक्ट) शामिल रहे। इन्हें समाज सेवा, शिक्षा, जरूरतमंदों की सहायता एवं रचनात्मक कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने अमर शहीदों की बलिदानी गाथा को स्मरण करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.