रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुत्तों का आतंक दिन रात बढ़ता ही जा रहा है । आए दिन कोई न कोई आवार कुत्तों का शिकार हो ही जाता है। ताजा मामला राजधानी के माना क्षेत्र से आ रहा है। जहां एक पागल कुत्ता लोगों पर लगातार हमलावर है। बीते मंगलवार को इस पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काट लिया। माना क्षेत्र में पागल कुत्ते के आतंक से दहशत बना हुआ है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।
माना क्षेत्र में एक पागल कुत्ता मंगलवार को दिनभर के भीतर 12 लोगों को काट लिया। कुत्ते के काटने से इलाके में दहशत का माहौल है। नगर पंचायत द्वारा कुत्ते को पकडऩे की कोशिश जारी है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, बीते मंगलवार को रायपुर के माना क्षेत्र में सुबह से शाम तक एक पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काट लिया। कुत्ते ने जिन लोगों को अपना शिकार बनाया, उसमें 11 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल हैं। कुत्ते के काटने के बाद लोग दोपहर 2:45 बजे से शाम 7:45 बजे तक रेबीज का इंजेक्शन लगवाने माना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते रहे. इस दौरान कुछ लोगों को स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मेकाहारा भी रेफर कर दिया गया।
जानिए क्या बोले सीएमओ
नगर पंचायत माना सीएमओ सौरभ बाजपेयी ने बताया कि पागल कुत्ते को किसी ने हमारे क्षेत्र में लाकर छोड़ दिया है, जिससे जो लगातार आम लोगों पर हमला कर रहा है। पागल कुत्ते को पकडऩे के लिए दो टीमें लगाई गई हैं, लेकिन वह अलग-अलग जगह जाकर लोगों को काट रहा है. अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.