बिलासपुर। ग्राम भरनी थाना संकरी में प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत की भूमि पर बनाए जा रहे अवैध चर्चनुमा भवन को ढहा दिया।
ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि कुछ लोगों द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर आवासीय निर्माण कर उसे चर्च का स्वरूप दिया गया है, जहाँ प्रतिदिन प्रार्थना सभाएँ आयोजित की जाती हैं। इसमें न केवल ग्रामवासी बल्कि बाहरी लोग भी शामिल हो रहे थे। ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई और ग्रामसभा में भी इसका विरोध किया।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बिलासपुर ने तत्काल कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए।
निर्देशानुसार प्रशासनिक अमले और पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौके पर मौजूद थे, किंतु प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए विधिसम्मत कार्रवाई पूरी की।
इस कार्रवाई से ग्रामीणों और आमजन ने राहत की सांस ली और शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन अवैध तरीकों से धार्मिक स्वतंत्रता को बाधित करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अनिवार्य है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.