दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजनीति के अजातशत्रु स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह थे। उनके भाषणों में कविताओं के माध्यम से जीवन का सार झलकता था। वे न केवल कुशल राजनेता बल्कि उत्कृष्ट कवि, लेखक और विचारक भी थे। उन्होंने कभी भी देशहित से समझौता नहीं किया और अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा से हम सभी को प्रेरित किया।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि वाजपेयी जी जब संसद में बोलते थे तो पक्ष और विपक्ष सभी उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनते थे। पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे ऐतिहासिक निर्णय उनके दृढ़ संकल्प और राष्ट्रहित के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। वे भारतीय राजनीति में सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
महापौर अलका बाघमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की घोषणा अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में हुई। वे राजनीति में नैतिकता के प्रतीक थे। सत्ता के लिए कभी समझौता नहीं किया और एक वोट से सरकार गिरने के बावजूद उन्होंने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर, प्रितपाल बेलचंदन सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, मंत्री आशीष निंमजे, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की राष्ट्रवादी विचारधारा और सिद्धांतों को आत्मसात कर जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.