दुर्ग, तिरगा । 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम तिरगा के छत्रपति शिवाजी चौक के पास भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम सरपंच, ग्रामवासी, स्थानीय स्कूल के बच्चे, प्राचार्य और शाला प्रबंधन समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ग्राम सरपंच और ग्राम के विशेष सदस्य सभी ने एक साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, उपस्थित जनों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। तत्पश्चात सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत, प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। प्राचार्य और शाला समिति के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गांव के विकास, शिक्षा और आपसी एकता पर जोर दिया। सरपंच घसियाराम देशमुख उपसरपंच सूखित रामढीमर,
भूपेंद्र बेलचंदन (भूतपूर्व सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग) युवराज देशमुख, अशोक देशमुख, हीरालाल दिल्लीवार, सूरज देशमुख, रामसाय देशमुख, नंद कुमार देशमुख(भूतपूर्व) एमन देशमुख , तोरण लाल देशमुख, डॉक्टर शिव देशमुख, मुन्ना देशमुख, सुशील देशमुख, चंद्रहास देशमुख , डिहार देशमुख, टिकेश्वर दिल्लीवार, श्रीराम देशमुख , कमल नारायण देशमुख, नंदकुमार देशमुख, पितंबर देशमुख,
समय देशमुख, कविता देशमुख, पूजा देशमुख, छोटी देशमुख सहित अन्य ग्रामवासी इस अवसर पर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद बूंदी वितरित की गई और तिरंगे की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.