दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “स्वतंत्रता दौड़” का आज भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विजय बघेल, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
-अतिथियों ने दिखाई हरी झंडी, युवाओं को दिया एकता का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद विजय बघेल और अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस अवसर पर सभी ने प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देशभक्ति, सद्भावना और सामाजिक एकता का संदेश दिया।
-छात्रों और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी
इस स्वतंत्रता दौड़ में जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों ने सफेद टी-शर्ट और हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ दौड़ते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
-दौड़ से मिली एकता और भाईचारे की प्रेरणा
दौड़ का उद्देश्य केवल खेल भावना को बढ़ावा देना नहीं था, बल्कि समाज में राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और आपसी सद्भाव को मजबूत करना भी था। आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि इसे बनाए रखने और मजबूत करने में हर नागरिक की सक्रिय भूमिका होनी चाहिए।
-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय मौजूदगी
पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रशासनिक, पुलिस और नगर निगम अधिकारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। उनकी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। सभी ने विद्यार्थियों के जोश की सराहना करते हुए कहा कि देश का भविष्य इन्हीं ऊर्जावान और अनुशासित युवाओं के हाथों में सुरक्षित है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.