दुर्ग। संचालनालय संस्कृति एवं राज्यभाषा के अन्तर्गत हर जिला में कार्यक्रम आयोजित किया जाना था उसी प्रकार दुर्ग जिले में रैली के मुख्य अतिथि गजेन्द यादव विधायक शहर के नेतृत्व में हर घर तिरंगा, हर घर स्वतंत्रता थीम* पर रैली निकाली गई। जिसमें ललित चंद्राकर ग्रामीण विधायक, जिला कलेक्टर अभिजित सिंह, महापौर श्रीमती अलका बाघमार , भारत स्काउट्स एवं गाइड़्स के जिला मुख्य आयुक्त जीत यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, नगर निगम पालिका के सभापति, वार्ड पार्षद गण गणमान्य व्यापारी बंन्धु आदि के उपस्थिति में भव्य रैली निकाली गई।
स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि, अन्य अतिथि कलेक्टर महोदय का स्वागत चंदन ठिका लगाकर पुष्पवर्षा एवं पुष्प गुछ देकर अभिवादन किया। रैली में भारत स्काउट एवं गाइड़, एन-एस-एस- एवं स्कूली छात्र छात्राओं की भारी संख्या में हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर रैली का प्रारंभ ग्रीन चौंक से इंदिरा मार्केट होते हुए पटेल चौंक कलेक्टर परिसर के सामने समाप्त हुई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.