दुर्ग। जल शक्ति एवं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 8 से 15 अगस्त 2025 तक जिले में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ साप्ताहिक कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सामूहिक उत्सव और नागरिक एकता के साथ स्वच्छता एवं सुरक्षित जल आपूर्ति के संकल्प को सुदृढ़ करना है।
कलेक्टर अभिजित सिंह के निर्देशानुसार जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियां, स्वच्छाग्रही, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज संस्थाएं, स्कूली बच्चे और स्वच्छता प्रेरकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। अभियान के दौरान की गई गतिविधियों की रिपोर्ट, फोटो और सफलता की कहानियां प्रतिदिन भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही हैं तथा सोशल मीडिया पर #HarGharSwachhata और #HarGharTiranga हैशटैग के साथ व्यापक प्रचार किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बजरंग दुबे ने सभी ग्राम पंचायतों को 8 से 15 अगस्त तक विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जनपद पंचायत धमधा, पाटन और दुर्ग क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में चौक-चौराहों की सफाई, कचरा संग्रहण, स्वच्छता बैठकों और स्कूल-पंचायत भवनों की सफाई के साथ-साथ ग्राम सभाएं भी आयोजित हुईं।
अभियान के प्रमुख कार्यक्रम..
8 अगस्त: जिलेभर के 76,200 ग्रामीणों ने गाँव की गलियों में स्वच्छता श्रमदान और वॉक में भाग लिया।
9 अगस्त: स्कूली बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता जांच, स्वच्छता प्रतियोगिताएं और अनुश्रवण चार्ट निरीक्षण।
10 अगस्त: स्वच्छाग्रही और युवाओं ने गंदगी वाले स्थलों की सफाई, रात्रि चौपाल में 95,250 ग्रामीणों की भागीदारी।
11 अगस्त: निर्मित स्वच्छता परिसंपत्तियों का निरीक्षण और रखरखाव की कार्यवाही।
12 अगस्त: माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर संवाद, किशोरियों व महिलाओं को जागरूक करने हेतु सांकेतिक पैड वितरण।
13 अगस्त: विशेष ग्राम सभा में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, यूजर चार्ज व कचरा प्रबंधन पर निर्णय।
14 अगस्त: स्वच्छता दौड़ एवं साइक्लोथॉन, स्वच्छता शपथ।
15 अगस्त: ग्राम पंचायत भवन, अमृत सरोवर व अन्य शासकीय परिसरों में ध्वजारोहण, स्वच्छाग्रही सम्मान व प्रशंसा पत्र वितरण।
जिले के ग्रामीण अंचलों से लेकर शालाओं तक यह अभियान देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दे रहा है, जिससे न केवल स्वतंत्रता उत्सव की गरिमा बढ़ी है, बल्कि स्वच्छ भारत के संकल्प को भी नई ऊर्जा मिली है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.