-तैयारी को लेकर भाजपा पार्षदों व मंडल अध्यक्षों की बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने दिए टारगेट
दुर्ग। भाजपा के राष्ट्रव्यापी तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व शहर में देशभक्ति का माहौल बनाने आज तैयारी को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की प्रमुख उपस्थित में नगर निगम के भाजपा पार्षदों,छाया पार्षदों व सभी पांच मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमे 13 अगस्त को शहीद चौक से पुराना बस स्टैंड तक विशाल तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष व जिला कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र वर्मा, महापौर श्रीमती अल्का बाघमार,सभापति श्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू,मंत्री आशीष निमजे, प्रवक्ता दिनेश देवांगन सहित पदाधिकारी व पार्षदगण मौजूद थे। बैठक में सभी पार्षदों को वार्डवार टारगेट दिया गया है साथ ही कल 12 अगस्त से अपने अपने वार्ड में घर घर तिरंगा लगवाने का भी निर्देश दिए गए है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मजबूत इच्छाशक्ति के चलते भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देशभर में देशभक्ति का जज्बा लोगो में लबरेज है और इस वर्ष देश की 79वा स्वाधीनता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाने जा रही है जिसके लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले में भी तिरंगा अभियान की व्यापक तैयारी की जा रही इसी कड़ी में आज जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा पार्षदों की हुई जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बैठक लेकर सभी पार्षदों व छाया पार्षदों को अपने अपने घरों के साथ अपने वार्डो में भी मोर तिरंगा मोर अभियान के अंतर्गत तिरंगा लगाने व लोगो को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए है। साथ 13 अगस्त को शहीद चौक से निकलने वाली तिरंगा रैली में सभी वार्डो से लोगो की भागीदारी के लिए लक्ष्य दिए गए है ताकि तिरंगा अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित हो सके। स आम जन को भी अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने प्रेरित करने को भी कहा गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष गण कमलेश फेंकर हरीश चौहान मनमोहन शर्मा महेंद्र लोढ़ा कौशल साहू रजनीश श्रीवास्तव आसिफ अली पाषर्द गण नरेंद्र बंजारे देवनारायण चंद्राकर चंद्रशेखर चंद्राकर श्रीमती लीना देवांगन ज्ञानेश्वर ताम्रकार नीलेश अग्रवाल मनीष साहू शशि साहू गोविंद देवांगन आशीष चंद्राकर ललिता ठाकुर युवराज कुंजाम सावित्री दमाहे प्रतिभा पाटिल संजय अग्रवाल कमल देवांगन कुलेश्वर साहू गुलशन साहू शिवेंद्र परिहार अरुण सिंह सरस निर्मलकर रेशमा सोनकर सुरुचि उमरे , मनीष कोठारी मनोज सोनी हिरौंदी चंदानिया सरिता विनोद चंद्राकर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.