दुर्ग। छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति, दुर्ग द्वारा बहुप्रतीक्षित शिवनेरी स्वागत द्वार एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल प्रतिमा निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह ग्राम अंजोरा (ख) में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू, दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष योगेंद्र बेलचंदन एवं जनपद के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल हरमुख मंच पर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, युद्धनीति, मातृ एवं गुरु-प्रेम, समाज और धर्म के प्रति उनकी निष्ठा पर अनेक प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख किया। उन्होंने शिवाजी महाराज को किसानों, महिलाओं एवं सभी धर्मों के प्रति सम्मान का प्रतीक बताते हुए, उनके विचारों को रामराज्य का आधार कहा।
अध्यक्ष ललित चन्द्राकर ने शिवाजी महाराज को राष्ट्र और धर्म के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए, स्वागत द्वार एवं प्रतिमा निर्माण के लिए संपूर्ण राशि देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने शिवाजी महाराज के सामाजिक सद्भाव एवं भेदभाव रहित समाज निर्माण के योगदान को रेखांकित किया। जागेश्वर साहू ने उन्हें हिंद स्वराज का संस्थापक बताते हुए कहा कि वे किसी एक जाति के महापुरुष नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदुत्व के प्रतीक थे।
कुंवर सिंह निषाद ने शिवाजी महाराज को जनता का सच्चा राजा बताते हुए उनके विचारों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का आधार बताया और उन्हें राष्ट्रीय चेतना एवं समाज के प्रणेता के रूप में संबोधित किया।
समिति अध्यक्ष संजय देशमुख ने स्वागत भाषण दिया, जबकि आभार प्रदर्शन मोहन हरमुख ने किया तथा स्वागत एवं प्रबंधन का दायित्व समिति के संरक्षक रायसिंह धीकोला ने संभाला। समारोह का संचालन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष महेन्द्र सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सरपंच संतोष सारधी रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, गोपेंद्र किशोर बेलचंदन, मराठा समाज के नेता संजय दानी, तेजबहादुर बंछोर, कौशल वर्मा, रोशन वर्मा, मातृसंघ पदाधिकारी पवन दिल्लीवाल, डॉ. नीलम देशमुख, महिला अध्यक्ष प्रीति देशमुख, कल्पना देशमुख, पुष्पा देशमुख, कौशल देशमुख, सुकदेव यादव, हेमन्त देशमुख, धनेश देशमुख, सोहन देशमुख, आशीष मेश्राम, मुकुंट बंछोर, विनोद सेन, लेखूराम साहू, मनोज पवार, सरपंच तिरगा घसीया, राम देशमुख, युवा अध्यक्ष हेमंत देशमुख, लोकेश देशमुख समेत बड़ी संख्या में समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं मौजूद रहीं। इस अवसर पर ग्राम अंजोरा में उत्साह एवं श्रद्धा का अद्वितीय वातावरण देखने को मिला और उपस्थित जनसमूह ने शिवाजी महाराज के जयघोष से परिसर गूंजा दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.