-स्कूली बच्चों को परिवार के सदस्यों ने कराया न्यौता भोज और पाठ्य सामग्री कराई उपलब्ध
दुर्ग। पद्मनाभपुर एमआईजी 706 निवासी एवं खनिज मामलों के जानकार वरिष्ठ अधिवक्ता स्व.विनोद चावड़ा की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके परिवार के सदस्यों द्वारा स्कूली बच्चों के बीच मनाई गई। शासकीय नवीन प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पद्मनाभपुर में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. विनोद चावड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सेवाभावी कार्यों को याद किया गया। तत्पश्चात् करीब 80 से अधिक स्कूली बच्चों को एक साथ न्यौता भोज कराया गया और उन्हें जरुरत की पाठ्य सामग्रियों का वितरण कर स्व. विनोद चावड़ा के सेवाभावी कार्यों को गति प्रदान की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. विनोद चावड़ा के छोटे भाई दीपक चावड़ा ने भावुक मन से कहा कि स्व. चावड़ा सामाजिक, धार्मिक व सेवाभावी कार्यों में अग्रणी रहे है। जरुरतमंद स्कूली बच्चों की मदद में हमेशा ही उन्होने हाथ बढ़ाया है। उनका पुण्यतिथि स्कूली बच्चों के बीच मनाना उनके सेवा कार्यों के सपनों को पूरा करने जैसा है। इस दौरान स्व.चावड़ा के परिवार के सदस्यों में उनकी बहन ऊषा टांक, मंजूलता सोलंकी, कीर्ति परमार, भाई दीपक चावड़ा, बहू भावना चावड़ा, भाई भरत चावड़ा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधानपाठिका हेमलता सुनहरे, प्राथमिक शाला प्रधानपाठिका किरण राजपूत,शिक्षिका सलीमा आयशा, विभा गुप्ता, ज्योत्सना गोखे, दीपकुमारी सिन्हा के अलावा स्कूली बच्चे बड़ी संख्या मेंं मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.