-"भाजपा छत्तीसगढ़ को अंधकार युग में धकेल रही है" - राकेश ठाकुर
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में हाफ बिजली बिल योजना की सीमा समाप्त कर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने के विरोध में दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत कार्यालय में ज्ञापन देने की बजाय अधिकारियों को लालटेन सौंपकर राज्य सरकार की बिजली नीतियों पर तीखा हमला बोला और भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की कोयला, बिजली और जंगल जैसी बहुमूल्य संपत्तियों को प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्रों, विशेषकर अडानी समूह को सौंपने में लगी है, जिससे राज्य की जनता के घरों में अंधकार लौट रहा है।
-मुख्य आरोप और मुद्दे:
हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त कर 400 यूनिट की सीमा हटाई गई, जिससे लाखों उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं। सरप्लस बिजली राज्य होने के बावजूद आम जनता को महंगी सौर ऊर्जा की ओर धकेला जा रहा है। अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली उत्पादन और वितरण व्यवस्था को निशाना बनाया जा रहा है स्मार्ट मीटर लगाकर अनाप-शनाप बिजली बिल भेजे जा रहे हैं।
राकेश ठाकुर ने कहा, "जिस तरह रसोई गैस के दाम बढ़ाकर लोगों को चूल्हे और सिगड़ी पर लौटने को मजबूर किया गया, उसी तरह अब बिजली के मामले में भी जनता को लालटेन युग में लौटने के लिए विवश किया जा रहा है।"
उन्होंने इसे 'रिमोट से चलने वाली दिल्ली की सरकार' करार देते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की एजेंसियों के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है, ताकि वे जनता की आवाज़ उठाना बंद कर दें।
-पूर्व विधायक अरुण वोरा ने जताई चिंता
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि सरकार की नई नीति से 20 से 22 लाख उपभोक्ता लाभ से वंचित हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ती दरों और योजनाओं की समाप्ति से मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग पर सीधा असर पड़ेगा, जो पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं।
प्रमुख मांगें:
-हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को वापस लागू किया जाए।
-स्मार्ट मीटर प्रणाली की जांच हो और बिल निर्धारण में पारदर्शिता लाई जाए।
-विद्युत वितरण व्यवस्था को किसी निजी समूह को न सौंपा जाए।
-प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता:
राकेश ठाकुर, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रतिमा चंद्राकर, राजेन्द्र साहू, धीरज बाकलीवाल, आर. एन. वर्मा, संजय कोहले, कन्या ढीमर, नासिर खोखर, राजीव गुप्ता, शिवकुमार वर्मा, दुर्गा गजभीए, प्रकाश ठाकुर, प्रमोद राजपूत, उषा सोने, नागमणि साहू, सरोजनी चंद्राकर, उमाकांत चंद्राकर, विक्रांत अग्रवाल, रज्जाक खान, लोचन यादव, संदीप खान, तिलक राजपूत, द्वारिका साहू, मोहित वालदे, देवेंद्र सिंगौर, संदीप वोरा, लक्की यदु सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अनोखे प्रदर्शन ने सरकार की बिजली नीतियों को लेकर जनचर्चा में नया मोड़ ला दिया है। कांग्रेस ने संकेत दिया है कि यदि जनहित के मुद्दों की अनदेखी हुई, तो ऐसे आंदोलन और तेज किए जाएंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.