-तीज मिलन समारोह महिलाओं के सशक्तिकरण, पारंपरिक कला-संस्कृति, प्रेम एवं सौंदर्य का उत्सव है : सुमन देवांगन
भिलाई। छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में महिलाओं के लिए तीज मिलन का रंगारंग आयोजन सम्पन्न हुआ। महिलाओं ने नृत्य, गीत संगीत, नाट्य प्रहसन सहित हर इवेंट में उत्साह पूर्वक भाग लेकर आनंद उठाया और प्रफुल्लित नजर आईं। इस अवसर पर अपने संबोधन में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका श्रीमती सुमन देवांगन ने कहा कि तीज मिलन समारोह महिलाओं के सशक्तिकरण, पारंपरिक कला-संस्कृति, प्रेम एवं सौंदर्य का उत्सव है। उन्होंने कहा कि सभी समाज की महिलाओं के मिलन समारोह से सामाजिक समरसता कायम होती है और उनका सशक्तिकरण होता है। उन्होंने सभी महिलाओं को तीज मिलन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आयोजित तीज क्वीन स्पर्धा में मंजू कुर्रे को तीज क्वीन 2025 का खिताब दिया गया। रूखमणी पटेल प्रथम रनरअप एवं शशिप्रभा धनकर द्वितीय रनरअप रही। इस बार महिलाओं के तीज क्वीन के लिए परिधान के लिए थीम था महिलाओं का सोलह श्रृंगार। महिलाओं ने बहुत ही उत्साह से सोलह श्रंगार कर आयोजन में भाग लिया। अन्य प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे - म्यूजिकल चेयर गेम प्रमीला साहू प्रथम, स्वाति देवांगन द्वितीय, हेमलता साहू तृतीय, चिट निकलो गेम सावित्री केसरवानी प्रथम, शैल वर्मा द्वितीय, प्रमीला साहू तृतीय। समूह नृत्य में उमा साहू, सुनंदा साहू, राजकुमारी, भावना, रेखा, माया साहू के ग्रुप ने रईपुर के गोल बजार गीत तथा अमिता वर्मा, सरस्वती चंदेल, माया श्रीवास्तव, सुमन चौहान, भारती साहू, शशिप्रभा के ग्रुप ने मोर बर लेदे न लाली लुगरा गीत पर धूम मचाया। सुनीता केसरवानी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया।
छत्तीसगढ़ी एकल गीत प्रस्तुत करने वालों में सीमा साहू, लता चंद्राकर, कुमुद ताम्रकार, अनिता वर्मा, महेश्वरी देवांगन, हेमलता पटेल, ज्ञानू मैत्रेय, उषा कौशल, रोशनी साहू शामिल हैं। नाट्य प्रहसन में कांति वर्मा, शतरूपा वर्मा, सुलोचनी वर्मा एवं लता चंद्राकर ने लोगों को खूब हंसाया। प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी को सुहाग सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर लगाए गए सावन झूले का महिलाओं ने विशेष आनंद लिया। समारोह में प्रदेश संयोजिका सुमन देवांगन, भिलाई अध्यक्ष रामदुलारी ताम्रकार, रिसाली निगम की एमआईसी सदस्य सीमा साहू, शकुन्तला केसकर, डिकेश्वरी पटेल, पुष्पा यादव, नीता देशमुख, अनिता वर्मा, भूमिका देवांगन, अमिता वर्मा, कुमुद ताम्रकार, महेश्वरी देवांगन, सुमित्रा रात्रे आदि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन सुमन देवांगन देवांगन एवं अनिता वर्मा ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.