-दुर्ग में कल होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन और लालटेन सौंपेंगे कांग्रेसी
दुर्ग। राज्य सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा समाप्त करने, बिजली दरों में भारी वृद्धि और योजना को सीमित करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बुधवार को दुर्ग राजीव भवन में पत्रकार वार्ता लेकर कहा कि भाजपा की साय सरकार ने मात्र 100 यूनिट तक की खपत पर ही बिजली बिल आधा करने का निर्णय लिया है, जिससे प्रदेश के अधिकांश उपभोक्ता योजना से वंचित हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने की योजना से 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिला था, जिससे पांच साल में प्रत्येक को 40 से 50 हजार रुपये तक की बचत हुई। अब 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर पूरा बिल वसूला जाएगा और 100 यूनिट की छूट भी नहीं मिलेगी।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि यह निर्णय हर वर्ग— अमीर, गरीब, किसान— सभी पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल देगा। कांग्रेस कार्यकाल में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती थी, गर्मी में मांग बढ़ने पर अन्य राज्यों से बिजली खरीदी जाती थी, जबकि वर्तमान सरकार में कटौती और लो वोल्टेज की समस्या आम हो गई है।
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ग्रीन टैक्स, कोयले की महंगी खरीद, रेलवे मालभाड़ा वृद्धि, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और अडानी से कोयला खरीद की बाध्यता के कारण उत्पादन लागत बढ़ी है, जिसका बोझ उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है। साथ ही स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के जरिए अधिक बिल भेजने का आरोप भी लगाया गया।
पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के इस अन्यायपूर्ण फैसले के विरोध में कल दुर्ग में बड़ा प्रदर्शन होगा। इसमें राज्य सरकार का पुतला दहन किया जाएगा और बिजली अधिकारियों को लालटेन सौंपकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, दुर्ग प्रभारी कमलकांत शुक्ला, प्रदेश सचिव अयूब खान, प्रवक्ता नासिर खोखर, परमजीत सिंह भुई, आनंद ताम्रकार, रत्ना नरमदेव, तिलक राजपूत, मोहित वाल्दे, बृजमोहन तिवारी, सौरभ ताम्रकार, सुमित घोष, अबरार पंवार समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.