दुर्ग। सावन मास अंतिम सोमवार पर आज दुर्ग शहर भगवान महाकाल भव्य पालकी यात्रा का आयोजन बड़े श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव से निकली जिसमें विधायक गजेन्द्र यादव शामिल हुए। शहर के हृदयस्थल से निकली इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान महाकाल के भव्य स्वरूप के दर्शन किये। विधायक गजेन्द्र यादव भक्तजनो का अभिवादन किये पालकी यात्रा चलते रहे। यात्रा का जगह जगह आरती और फूल बरसाकर स्वागत किये।
बाजे-गाजे, ढोल-नगाड़ों और जय श्री महाकाल के जयघोषों के साथ युवाओं की टोली ने ऊर्जा और भक्ति का प्रदर्शन किया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे भक्तगण, पुष्पों से सुसज्जित पालकी, और नगरवासियों की भारी उपस्थिति ने आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
इस अवसर पर विधायक गजेन्द्र यादव कार्यकर्त्ताओ के यात्रा में शामिल हुए और भगवान महाकाल की आरती लेकर उनके चरणों में शीश नवाकर नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना किये। यात्रा के आयोजनकर्ता जय श्री महाकाल भक्त परिवार की सराहना करते हुए कहा की इस भव्य आयोजन के माध्यम से धार्मिक चेतना, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपरा को एक सशक्त मंच प्रदान किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.