-दानदाता का स्थान धार्मिक एवं सामाजिक रूप से हमेशा ऊंचा रहता है: डॉ महेश चंद्र शर्मा
भिलाई। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के लिए भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए दान करने वाले दानदाता गरीबदास साहू के करकमलों से श्रावण मास के अंतिम सोमवार को वार्ड-21 कुरूद में भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ। विधायक रिकेश सेन आकस्मिक कार्य की वजह से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। इस अवसर पर प्रसिद्ध संस्कृताचार्य एवं विद्वान डॉ महेशचंद्र शर्मा मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन विशेष अतिथि थे। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिक गरीब दास साहू ने अपनी दिवंगत माता स्व. श्रीफूलिया साहू की स्मृति में भवन निर्माण हेतु भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ को 5 लाख रुपए का दान दिया है। डॉ महेश चंद्र शर्मा ने दानदाता गरीबदास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि दानदाता का स्थान हमेशा ऊंचा रहता है। यह उनकी दिवंगत माता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इससे उनकी स्मृति दीर्घ काल तक बनी रहेगी और लोगों को प्रेरणा मिलेगी। महासंघ की ओर से अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने दानदाता गरीबदास साहू एवं उनके परिजनों का श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं गमछा भेंटकर सम्मान किया।
इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिक महासंघ की विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए एक बड़े हाल सहित सर्वसुविधायुक्त भवन की आवश्यकता प्रतिपादित की जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन हेतु खेल सामग्री, वाद्ययंत्र एवं पुस्तकालय आदि की सुविधा हो। तथा जहां वरिष्ठजनों के लिए सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक, खेलकूद, स्वास्थ्य शिविर, काउंसिलिंग आदि गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जा सके। इस हेतु वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से मांग की गई है। इस पर विधायक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन बनाकर देने का आश्वासन दिया है।
भूमि पूजन के अवसर पर महासंघ के संस्थापक एवं आजीवन सदस्य जगदीशराम साहू, रतनलाल गोयल, एन पी मिश्रा, पुरानिक राम देवांगन, महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, महासचिव गजानंद साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उपाध्यक्षद्वय श्रीमती अर्चना मूले एवं बलबीर सिंह सहगल, संयुक्त सचिव महेंद्र सोनवानी, संबद्ध सियान सदनों के अध्यक्ष गण डॉ कांतिलाल विश्वकर्मा, बाबूलाल साहू, हुकुमचंद देवांगन, एच. के. बिसेन, शिवप्रसाद साहू, गरीब दास की पत्नी श्रीमती गौतम बाई साहू, पुत्र रोहित साहू, अशोक कुमार, राजेन्द्र साहू पुत्री सतरूपा, वरिष्ठ जन श्रीमती छाया विश्वकर्मा, आर. पी. वार्ष्णेय, दिनेश मिश्रा, चंद्रभान डिन्डे आदि सहित पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.