-केस में केरल और दिल्ली से नेताओं की सक्रियता बढ़ी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी के चर्चित मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार की गईं दो ननों की जमानत याचिका को बिलासपुर स्थित एनआईए कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। शुक्रवार को अदालत ने पीडि़त पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया।
इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ा जब दो ननों को कुछ नाबालिग लड़कियों के साथ ट्रेन में सफर करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया। आरोप है कि वे लड़कियों को अवैध रूप से केरल ले जाई जा रही थीं। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर ननों को गिरफ्तार कर लिया था।
घटना के बाद न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि केरल और दिल्ली में भी राजनीतिक हलचल देखने को मिली। केरल से बीजेपी के महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने छत्तीसगढ़ आकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चर्च संगठनों को बदनाम न करने की अपील की।
इतना ही नहीं, एक सांसद दिल्ली से भी विशेष रूप से इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे और उन्होंने पीडि़त परिवारों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। इससे मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया।
वहीं, दूसरी ओर पीडि़त पक्ष की ओर से यह दावा किया गया कि लड़कियों को झांसा देकर ले जाया जा रहा था और उन्हें उनके घरवालों से दूर किया जा रहा था। इस आधार पर ननों पर मानव तस्करी की धाराओं में केस दर्ज किया गया।
हालांकि, एनआईए कोर्ट के ताजा फैसले के अनुसार, दोनों ननों को जमानत मिल गई है, लेकिन जांच अभी जारी है और मामले की आगामी सुनवाई में कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.