दुर्ग। ग्राम बोरई (नगपुरा) स्थित स्ट्रक मेटल बिल्डिंग प्लांट कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने आज कंपनी प्रबंधन के रवैये से तंग आकर अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन श्रमिकों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही वेतन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पानी एवं शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांगों की अनदेखी के खिलाफ किया गया।
प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने बताया कि कई दिनों से वे कंपनी प्रबंधन से नियमित वेतन, कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण और आवश्यक सुविधाओं की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें केवल दबाव और टालमटोल का सामना करना पड़ा। जब बात नहीं बनी, तो मजदूर साथियों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कंपनी के मुख्य गेट के सामने अर्धनग्न होकर विरोध दर्ज कराया।
-प्रशासन के हस्तक्षेप से हुई त्रिपक्षीय वार्ता..
मजदूरों के तीव्र विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। संयुक्त कलेक्टर उत्तम ध्रुव एवं लेबर इंस्पेक्टर आशुतोष पांडे की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई, जिसमें मजदूर प्रतिनिधि, कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
इस वार्ता के दौरान एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि कंपनी पिछले एक वर्ष से बिना वैध अनुमति के संचालित हो रही है। इस विषय में प्रशासन ने कंपनी से जवाब मांगा और सभी सुरक्षा मानकों, श्रमिक हितों और कानूनी दस्तावेजों की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।
-कंपनी को मिला 15 सितंबर तक का अल्टीमेटम..
वार्ता में मजदूरों की सभी शिकायतों पर गंभीर चर्चा हुई और अंततः कंपनी प्रबंधन ने 15 सितंबर 2025 तक सभी समस्याओं के समाधान हेतु समय मांगा। जिला प्रशासन ने इस पर सहमति जताते हुए स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा में सुधार नहीं हुआ, तो कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-प्रदर्शन में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका..
इस आंदोलन में कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मजदूरों का साथ दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मेश देशमुख, आकाश सेन, जयंत देशमुख, राजू यादव, बोरई सरपंच नरेंद्र निषाद, नगपुरा उपसरपंच संजय देशमुख, खिलेंद साहू, रमेश सूर्यवंशी, जसवंत निषाद, आशीष देशमुख, लक्की यादव, दुष्यंत निषाद, बलराम कौशिक, मिनी यादव, डोमार देशमुख, करण घुघवारे, अंकित, रजनीश सिंह, भोमराज प्रजापति समेत अनेक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बता दे कि यह प्रदर्शन मजदूरों के उस आक्रोश का प्रतीक बन गया है जो वे लंबे समय से हो रहे अन्याय और अनदेखी के कारण महसूस कर रहे थे। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि स्ट्रक मेटल बिल्डिंग प्लांट तय समयसीमा में अपने श्रमिकों की मांगों को कितना गंभीरता से लेकर समाधान करता है या नहीं। प्रशासन और मजदूर संगठनों की निगाहें अब कंपनी की आगामी कार्यवाही पर टिकी हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.