दुर्ग। थाना पदमनाभपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर एक बुजुर्ग महिला को भयभीत कर 22 लाख रुपए की ठगी की थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थीया सुभाषिनी जैम्स, निवासी दुर्ग, को 2 जुलाई 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति का वॉट्सऐप कॉल मोबाइल नंबर 9679722769 से आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनके बैंक खाते में हवाला के 6 करोड़ 80 लाख रुपए जमा हैं, जिसके चलते उन्हें मुंबई आकर जांच में सहयोग करना होगा। महिला के मना करने पर आरोपी ने विश्वास दिलाकर मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद महिला ने भयवश 1 जुलाई 2025 को पोस्ट ऑफिस से अपनी एफडी तुड़वाकर इंडसइंड बैंक खाता नंबर 100272165329 में 22 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए।
बाद में लगातार पैसे मांगने पर संदेह होने पर महिला ने अपने रिश्तेदार से बात की और धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही थाना पदमनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर अपराध क्रमांक 219/2025, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान साइबर सेल भिलाई व खुर्सीपार थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के मोबाइल और बैंक खाते की जानकारी जुटाई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम भीलवाड़ा, राजस्थान भेजी गई, जहां से आरोपी आकाश कुमावत पिता गिरवर कुमावत, निवासी झंझलिया चौक, पिशनगंज, अजमेर को गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इंडसइंड बैंक में खाता और सिम कार्ड खरीदे थे, जिन्हें आकाश और राहुल नामक साथियों को दिया गया। आरोपी के कब्जे से पुराना रीयलमी मोबाइल और एयरटेल सिम जब्त किया गया।
आरोपी को 30 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 12 अगस्त 2025 तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पदमनाभपुर पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए डिजिटल अपराध के एक बड़े नेटवर्क की कड़ी को उजागर किया है और आगे की जांच जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.