-उतई थाना प्रभारी शिवप्रसाद चंद्रा किए गए सस्पेंड
भिलाई। भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में बुधवार से 5 अगस्त तक आयोजित सिहोर के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजन में ड्युटी के दौरान लापरवाही बरतना एक पुलिस अधिकारी को महंगा पड़ा। ड्युटी में लापरवाही बरतने के लिए उतई थाना प्रभारी शिवप्रसाद चंद्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। यह आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जारी किया गया है। इस आदेश के जारी होने के बाद कथा के आयोजन में ड्युटी पर तैनात अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उतई थाना प्रभारी शिवप्रसाद चंद्रा की कथा स्थल पर ड्युटी लगाई गई थी। ड्युटी के दौरान उन्होने लापरवाही बरती। लापरवाही की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिली। जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लिया गया और थाना प्रभारी शिवप्रसाद चंद्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल जयंती स्टेडियम में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है व पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि कथा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.