दुर्ग। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला दुर्ग द्वारा "एक राखी सैनिक भाई के नाम" अभियान के तहत दो हजार नवासी एवं नगदी 930 रूपया राज्य मुख्यालय जमा हस्त निर्मित राखियां एकत्र कर देश के सैनिकों को भेजा जा रहा है।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार तथा जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख मार्ग दर्शन में जिला कलेक्टर दुर्ग अभिजित सिंह के माध्यम से विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर जी की उपस्थिति मे विभिन्न शालाओं की गाइड छात्राओं द्वारा निर्मित हस्त कला "एक राखी सैनिक भाई के नाम "अभियान में अंतर्गत कलेक्टर ने कहां बहुत अच्छा पहल सराहनीय कार्य किये और बधाई दिये। जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो के समक्ष सहायक जिला शिक्षा अधिकारी सीमा नायक, सहायक गौरी शुक्ला, ओझा सर ,संजय वर्मा, तनवीर अकील समक्ष पैकिंग किया गया।
स्काउट, गाइड रोवर्स, रेंजर्स तथा निम्न स्कूल शा नवीन हाई स्कूल कुथरेल, शा उ मा वि कैम्प 1भिलाई,महावीर जैन,शा आदर्श कन्या, सेजस जामगाव एम,विनायकपुर,दुर्ग पब्लिक स्कूल दुर्ग, सेजस तितुरडीह, शा उ मा वि कोडिया मेडेसरा,तिरगा ,उरला,सेजस जामुल,शा उ मा वि गोडपेड्री, शा हाई स्कूल परसदा कुम्हारी शालाओ की संख्या 18 अन्य छात्रों द्वारा राखियां तैयार की गईं। अन्य छात्रों ने देश की रक्षा में तैनात जवानों के लिए रक्षा सूत्र तैयार करने में बढ़- चढ़कर भागीदारी की। कलेक्टर से मुलाकात कर "एक राखी सैनिक भाई के नाम" अभियान की जानकारी दी। देश के बहादुर सैनिकों के लिए छात्रों द्वारा तैयार की गईं राखियां उनका हौसला अफ़जाई करेंगी। कलेक्टर से मुलाकात के दौरान जिला संगठन आयुक्त स्का बालक दास राऊत, जिला संगठन आयुक्त गा. अमीता हरमुख, मिडिया प्रभारी नीता त्रिपाठी ,सहायक कार्यालय नंन्दु यादव, के द्वारा उपस्थित थीं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, द्वारा एकत्र की गईं राखियां राज्य मुख्य आयुक्त को सौंपी जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.