भिलाई। जिले के भिलाई रुआबंधा क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। रुआबंधा निवासी 30 वर्षीय मुकेश गुप्ता की ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। यह हादसा रविवार, 27 जुलाई को सुबह पिंक हाउस बीच के पास हुआ, जब मुकेश अपने पांच दोस्तों के साथ समुद्र में नहा रहे थे। इस घटना ने रुआबंधा बस्ती में शोक की लहर दौड़ा दी है।
जानकारी के अनुसार, मुकेश गुप्ता अपने पांच दोस्तों के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए शनिवार को पुरी रवाना हुए थे। रविवार सुबह मंदिर दर्शन से पहले सभी दोस्त पिंक हाउस बीच पर स्नान करने गए। करीब दो घंटे तक नहाने के बाद मुकेश के सभी साथी समुद्र से बाहर निकल आए, लेकिन मुकेश नहाते रहे। इसी दौरान अचानक ऊंची ज्वार की लहरों ने मुकेश को अपनी चपेट में ले लिया और वह तेज प्रवाह में बह गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत गोताखोरों को सूचना दी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने मुकेश को समुद्र से निकाला और पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुकेश गुप्ता की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार और रुआबंधा बस्ती में गमगीन माहौल है। मुकेश के दोस्त उनके शव को लेकर सोमवार सुबह भिलाई पहुंच चुके हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.