दुर्ग। नगर निगम दुर्ग द्वारा महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन व सांस्कृतिक प्रभारी हर्षिका जैन के नेतृत्व में निगम द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन मास के पावन अवसर पर दो दिवसीय ‘सावन मेला’ का आयोजन स्टेशन रोड केवल भवन में किया जा रहा है।
बता दे कि सावन मेंला की तैयारियों को लेकर महापौर श्रीमती बाघमार के निर्देश पर प्रभारी हर्षिका जैन के अध्यक्षता में बैठक आहुति की गई। समिति के सदस्य मनीष कोठारी, लोश्ववरी ठाकुर, प्रतिभा गुप्ता, सहित मुन्ना यादव व अधिकारी/कर्मचारियो के साथ कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
मेला 2 और 3 अगस्त को सुबह 10 बजे से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड़, केवल भवन, दुर्ग में आयोजित होगा।
आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में सांस्कृतिक चेतना, उत्साह और सहभागिता को बढ़ावा देना है। मेले में समाज की अग्रणी, सम्माननीय माताओं और बहनों के लिए अनेक प्रकार की रोचक और पारंपरिक प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिनमें भाग लेकर वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगी।
कार्यक्रम के तहत कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, थाली सजाओ, घोड़ा दौड़, मेहंदी रचाओ, खो-खो, रस्सी खींच जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों के माध्यम से न केवल मनोरंजन होगा, बल्कि आपसी सौहार्द और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जाएगा।
नगर निगम ने नागरिकों विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, अपने परिवार के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर सावन की हरियाली और उल्लास में सम्मिलित हों।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
सावन के झूले, सजावट, लोकगीत और पारंपरिक खुशबू से सजा यह मेला निश्चित रूप से सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए यादगार अनुभव साबित होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.